Computer Ka Hindi Naam Kya Hai? कम्प्युटर का हिन्दी नाम : नमस्ते दोस्तों, आज के लेख में हम कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है? इसके बारे में जानेंगे। आज कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है। ऐसी जगह काम है जहां हम कंप्यूटर से आसानी से काम कर सकते हैं। लेकिन आपको क्या पता है, कंप्यूटर कैसा है? और कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपके इस प्रश्न का उत्तर देंगे। तो चलिए जानते हैं।
What is a computer? कंप्यूटर क्या है?
Computer यह एक electronic उपकरण, हम इसे digital उपकरण भी कह सकते है। computer के उपयोग से हम सूचनाए(instructions) देकर विभिन्न कार्य कर सकते है। अगर computer का अर्थ देखे तो – “कम्प्युटर एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक उपकरण है डेटा पर काम करता है, यह डेटा विश्लेषण(data Analysis) और डेटा प्रोसेसिंग करने के हमें अचूक परिणाम डेटा है। इसमें programming द्वारा किसी विशेष कार्य को करने के लिए कहीं तरह के software डाले जाते है। और इनसे आने वाले परिणाम सटीक होते है और कम समय में हमे वह परिणाम मिल जाते है।
Types Of Computer? Computer के प्रकार
Personal computers (PCs)
यह ऐसे computer होते है, जिन्हे एक वक्त पर एक व्यक्ति इस्तेमाल की कर सकता है। जैसे की, laptop। personal computer अपने पर्सनल कामों के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। personal computer से हम इंटरनेट पर कुछ खोजना, कुछ प्रोजेक्ट्स बनाना, ई-मेल करना, गेम खेलना और मनोरंजन करना इस तरह क काम कर सकते है।
Mainframes
Mainframe वह कम्प्युटर होते है जिन्हे बढ़ी-मात्रा में डेटा स्टोर और प्रोसैस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। महत्वपूर्ण डेटा इसमें सुरक्षित रखा जाता है। इसीलिए इसका इस्तेमाल बढ़ी-बढ़ी संस्थाओंमें, सरकारी कार्यालयोंमें, गुप्त संस्थाओंमें, बैंकों में और कंपनियों में इस्तेमाल किया जाता है।
Workstations
वर्कस्टेशन वह कम्प्युटर होते है जिसके उपयोग से हम अधिक क्षमता वाले काम करने के लिए उसे करते है। जैसे की- कम समय में ज्यादा डेटा प्रोसैस करना, High-Quality या फिर HD ग्राफिक्स वाले गेम्स खेलना, HD फिल्म और विडियो एडिटिंग करना आदि। जो काम नॉर्मल कम्प्युटर पर करने में दिक्कत होती है, वह काम हम Workstation के इस्तेमाल से आसनी और कम समय में कर सकते है।
Supercomputers
सुपरकम्प्युटर सबसे शक्तिशाली कम्प्युटर माने जाते है। अटॉमिक रिसर्च करना, मौसम अनुमान, प्रोजेक्ट डिज़ाइन, विभिन्न प्रकार कि खोज करना, इस तरह के काम करने में इसका इस्तेमाल होता है।
Embedded computers
इस प्रकारे कम्प्युटर किसी एक विशेष कार्य को बार-बार करने के लिए बनाए गए है। यह कम power में काम करते है और इनकी कीमत भी थोड़ी कम होती है।
Gaming Computers
इस तरह के कम्प्युटर केवल High quality हा 3D graphics पर गेम्स खेलेने के लिए इस्तेमाल होता है। अच्छे ग्राफिक्स और High performance होने के कारण- इससे गेम खेलते वक्त एक अच्छा अनुभव मिलता है।
Computer Ka Hindi Naam Kya Hai? कंप्यूटर का हिन्दी में क्या कहते है?
अब आप जान चुके है की कम्प्युटर क्या है? और इसके प्रकार कोनसे है? अब हम देखेंगे की कम्प्युटर का हिंदी नाम क्या
है?
Computer का हिंदी नाम=
Computer यह शब्द ‘Compute’ इस अंग्रेजी शब्द से निकला है। ‘Compute’ का अर्थ गणना करना यह होता है। और computer का अर्थ गणना करने वाला होता है। इससे हिंदी में computer को-
“संगणक”
कहा जाता है। हिंदी में कम्प्युटर यानि संगणक को गणक, परिकलक, परिकलक, अभिकलक, परिकलित्र भी कहा जाता है।
Computer का फुल्ल फॉर्म “Common Operating Machine Purposely Used for Technological and
Educational Research”– यह होता
है।
हिन्दी में इसका
अर्थ “तकनीकी और शैक्षणिक रिसर्च करने के लिए
उपयोग की जाने वाली मशिन” यह होता है।
Uses Of Computers- कम्प्युटर का उपयोग कहाँ होता है?
अब आपने यह जान लिया है की- computer ka hindi naam kya hai? तो अब इस परिच्छेद में हम कम्प्युटर के उपयोग देखेंगे। तो चलिये देखते है-
कम्प्युटर का उपयोग हर फील्ड में किया जा रहा है। फील्ड के अनुसार इसके काम भी अलग-अलग है। अगर आप एक विद्यार्थी हो या फिर शिक्षक हो तो आपको ये पढ़ाई करने में भी मदद कर सकता है। इससे हम ऑनलाइन पढ़ सकते है, स्कूल-कॉलेज के प्रोजेक्ट्स बना सकते है, नोट्स डाऊनलोड कर सकते है, ऑनलाइन परीक्षा दें सकते है।
ऐसे बहुत से काम है जिसे करने में कम्प्युटर हमारी मदद करता है। इससे हमारा मनोरंजन भी होता है। आप गाना सुन सकते है, मूवीस देख सकते है, गेम्स खेल सकते है और खुदका मनोरजन कर सकते है। इससे आप घर बैठे बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, ई-मेल भेज सकते है, सोशल मीडिया पर दोस्तों से बाते कर सकते है। साथ ही इंटरनेट ब्राउज़िंग से तरह-तरह की जानकारी हासिल कर सकते है।
इसकी मदद से महत्वपूर्ण जानकारी आप सेव करके सकते है। जिससे भविष्य में जरूरत होते पर आप उसका उपयोग कर सके। चिकित्सा क्षेत्र में एक्स-रे निकालना, मरीजों की रिपोर्ट बनाना यह सब काम भी कम्प्युटर की मदद से किये जाते है।
फिलहाल कहीं सारे बिज़नेस कम्प्युटर और इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन जा रहे है। कम्प्युटर और इंटरनेट की वजह से ही आज Amazon, flipkart जैसे बढ़ी-बढ़ी कंपनियाँ हमें घर बैठे ऑनलाइन सामान बेच रही है। और ऐसे कहीं लोग है जो कम्प्युटर की मदद से ही घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप कोई व्यवसाय करते है या फिर कोई कंपनी चला रहे है तो कम्प्युटर की मदद से रिपोर्ट बनाई जा सकटी है। बिज़नेस एनालिसिस किया जा सकता है, costumer behaviour समझ सकते है, ऐसे कहीं तरह के जो की आपके लिए महत्वपूर्ण है वह हम कम्प्युटर की मदद से कर सकते है।
आजकल, कंप्यूटर पूरी तरह से व्यवसाय में एकीकृत हो गए हैं। व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य लेन-देन प्रसंस्करण है, जिसमें आपूर्तिकर्ताओं, कर्मचारियों या ग्राहकों के साथ लेनदेन शामिल है। कंप्यूटर इन लेन-देन को आसान और सटीक बना सकते हैं। लोग कंप्यूटर का उपयोग करके निवेश, बिक्री, व्यय, बाजार और व्यवसाय के अन्य पहलुओं का विश्लेषण कर सकते हैं।
सारांश-
तो दोस्तो, इस लेख में हमने कम्प्युटर के बारे में जानकरी दी है। कम्प्युटर एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक मशीन है जिसकी मदद कहीं तरह के काम आसानी से किए जा सकते है। computer ka hindi naam kya hai? यह भी हमने देखा। साथ ही कम्प्युटर के प्रकार और कम्प्युटर के उपयोग के बारें में हमने जानकारी ली है। अगर आपको हमारा यह ब्लॉगपोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेअर करें।